बेमेतरा

दीक्षा का बेसबॉल नेशनल टीम के लिए चयन
20-Apr-2025 3:24 PM
दीक्षा का बेसबॉल नेशनल टीम के लिए चयन

बेमेतरा,  20 अप्रैल।  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिवलाल राठी स्कूल में अध्यनरत कक्षा 10वीं की छात्रा दीक्षा पाण्डेय का चयन नई दिल्ली में 22 से 27 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा के यू 17 वर्ष बालिका वर्ग समूह बेसबॉल में हुआ है। 

दीक्षा पाण्डेय पीटीआई मृत्युंजय शर्मा के सानिध्य में रोज ज़ेवरा स्कूल जाकर सीखा व राष्ट्रीय स्तर खेल तक सफर किया। दीक्षा पाण्डेय के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज बशी, डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे, डाइट व्यायाता थलज कुमार साहू आदि ने सराहना की है।
 


अन्य पोस्ट