बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी के नेतृत्व में जिलेभर में सघन सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जो भी ग्राम पंचायत 100 प्रतिशत सर्वे का कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करेगी, उसे जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कल्पना योगेश तिवारी ने आज बोरसी, भालेसर, हरदी और पिरदा ग्राम पंचायतों का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के घरों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन ग्रामों में अब तक लगभग 80त्न हितग्राहियों का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। कुछ आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि कुछ आवासों की किश्तें तकनीकी कारणों से अटकी हुई हैं।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्पष्ट संदेश है कि कोई भी पात्र गरीब परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे। इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 20 से 28 अप्रैल तक चलने वाले इस विशेष सघन सर्वे अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर कल्पना तिवारी निर्माणाधीन आवासों की पूजा-अर्चना में भी शामिल हुईं, जिनमें ग्राम पिरदा की प्रभा बाई धीवर और गणेशिया धीवर, ग्राम भालेसर की लगनी निषाद और ग्राम हरदी के मनहरण पाटिल के मकान शामिल हैं। इस अवसर पर निहाल परगनिहा, राजेश पाल, बोरसी हेमंत झल्ला वर्मा, पूर्व सरपंच अशोक पांडेय, देवेंद्र साहू, खिलू साहू, राजू वर्मा, बीरेंद्र साहू, खिलेश्वर वर्मा, मंत्री पाल, सरपंच भालेसर प्रेमलाल साहू, मनोहर राकेश, संतोष वर्मा मंजू परगनिहा, हीरा साहू, कुश निषाद, अनुज राम साहू, मुकेश वर्मा, गजेंद्र निषाद शामिल थे।


