बेमेतरा

आंधी-तूफान से हाईटेंशन तार गिरा, युवक की मौत
19-Apr-2025 2:30 PM
आंधी-तूफान से हाईटेंशन तार गिरा,  युवक की मौत

कच्चे मकान पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 अप्रैल। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कंतेली में आंधी-तूफान से 11 केव्ही तार के दुकान में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आंधी-तूफान से नगर में जनजीवन प्रभावित हुआ।शुक्रवार की दोपहर में तेज हवाओं के साथ हुए बारिश के दौरान ग्राम कंतेली मेें 11 केवी का तार दुकान पर गिर गया जिससे दुकान के पास बैठे युवक रवि निषाद पिता रोहित निषाद चपेट में आ गया।

 बताया गया कि दोपहर 3 बजे के करीब रवि निषाद अपने गांव के भूखिया वर्मा के दुकान पास हाइवोल्टेल करंट तार गिर गया जिससे पास में रवि खड़ा था जो तार के जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गांव के लोगों ने लकडी के सहारे तार को हटाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने युवक की मौत होने की पुष्टि की।

पुलिस ने मृतक के शव को मरच्युरी में रखा है। जिसका पीएम शनिवार को किया जायेगा। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी थी।

 

जनजीवन प्रभावित, राहत भी मिली

दोपहर 3 बजे के करीब तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान जनजीवन प्रभावित भी हुई। आंधी-तूफान की वजह से विद्युत सेवा बाधित हुई। इससे लोग लोग परेशान रहे। नगर के कई स्थानों पर होर्डिंग टूटकर गिर गए हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। गर्मी से परेशान लोग बारिश होने से राहत महसूस की।

वही नगर के रघुुवीर बाड़ी के पास पेड़ गिरने की जानकारी मिली है। बारिश की वजह से रायपुर रोड़, सुन्दरनगर, वार्ड 12, 5, दीनदयाल कालोनी, सुंदर नगर, परशुराम चौक, बीटीआई, कसार पेट्रोल पंप, कोबिया, दुर्गरोड गश्ती चौक में विद्युत सेवा बाधित रही।

बार-बार बिजली बंद होने से लोग परेशान रहे। दूसरी तरफ धान की फसल की फसल की सिंचाई के पानी की कमी से जूझ रहे किसानों ने बारिश से राहत महसूस की है।


अन्य पोस्ट