बेमेतरा
प्रधानमंत्री आवास योजना का होगा व्यापक सर्वे, जिपं अध्यक्ष करेंगी निगरानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्य में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए प्रदेशभर में 15 दिवसीय ‘मोर द्वार साय सरकार’ महा अभियान की घोषणा की गई। इस विशेष अभियान के अंतर्गत बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कल्पना तिवारी जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगी और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों, पात्र हितग्राहियों के चयन और योजनाओं की पारदर्शिता का निरीक्षण करेंगी। कल्पना तिवारी ने कहा जब झोपड़ी में रहने वाला गरीब परिवार पक्के मकान में शिफ्ट होता है और उसके चेहरे पर जो मुस्कान दिखाई देती है, वही हमारे लिए असली पूंजी होती है। यही सरकार की असली उपलब्धि है, गरीबों के जीवन में बदलाव और आत्मसम्मान लौटाना।
सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य उन ग्रामीण परिवारों की पहचान करना जिन्हें अब तक किसी भी योजना के अंतर्गत पक्का मकान नहीं मिला है। पात्र हितग्राहियों का चयन कर उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ दिलाना।केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के समन्वय से निर्माण कार्यों की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करना।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना तिवारी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भाग लें और एक भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे। साथ ही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंतिम रिपोर्ट की समय-सीमा यह महा अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसके अंतर्गत सभी सर्वेक्षण पूर्ण कर ग्राम सभा से स्वीकृति और सत्यापन के पश्चात अंतिम सूची तैयार की जाएगी। इस अभियान के तहत कल्पना योगेश तिवारी का जन-सेवा भाव, जमीनी जुड़ाव और प्रशासनिक सक्रियता बेमेतरा जिले के ग्रामीण विकास में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।


