बेमेतरा
बेमेतरा, 17 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में पुलिस कंट्रोल रूम एवं जिला विशेष शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया और बैठक ली। उन्होंने कंट्रोल रूम में प्राप्त सभी सूचनाओं को तत्काल संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने को अपने लॉग बुक में दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस कंट्रोल रूम एवं जिला विशेष शाखा को आपस को अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने तथा वीआईपी, वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जारी दिशा-निर्देशो का पालन करने के निर्देश दिए। सूचना को रजिस्टर में नोट करें एसपी साहू ने कहा कि आम जनता के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आने पर उनसे संयमित रूप से उनकी बातों को सुनने और उनकी समस्या, शिकायतों को संबंधित थाना, चौकी प्रभारियों को तत्काल अवगत कराने तथा आम जनता द्वारा अवैध कारोबारियों, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर एक रजिस्टर तैयार कर दर्ज करने और संबंधित अधिकारी को को तत्काल अवगत कराएं। इसके शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम के मोबाइल नं. 9479192013 में सूचित करें। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी दिए निर्देश
वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास के दौरान होटल, ढाबा की चेकिंग करने व इस दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। मार्ग में कोई अनावश्यक वाहन ना हो, जिससे यातायात बाधित हो। इसलिए जिस मार्ग से वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास हो, उस मार्ग को पहले से ही यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा वीआईपी, वीवीआईपी प्रवास के दौरान जिले में आने वाले एवं जिले के मंत्री, विधायकों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ज्योति सिंह, डीएसपी कौशिल्या साहू आदि उपस्थित थे।


