बेमेतरा

मारो में पानी टैंकर मांगने पर चालक के नहीं होने की दी जाती है दुहाई
17-Apr-2025 2:53 PM
मारो में पानी टैंकर मांगने पर चालक के नहीं होने की दी जाती है दुहाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 अप्रैल। मारो नगर पंचायत में बुधवार को जो तस्वीर दिखी, वह यह बताती हैं कि जिला प्रशासन ने मारो नगर पंचायत के सामने घुटना टेक दिया है। मंगलवार को पार्षद पानी मांगने गए थे। बुधवार को नगर में एक परिवार का आयोजन था जिसने पानी टैंकर की मांग की थी। नगर पंचायत ने उन्हें पानी तो नहीं दिया लेकिन ठेकेदार को टैंकर सौंप दिया।

 

लोगों ने आरोप लगाते बताया कि जब कोई पानी मांगने जाता है तो ट्रैक्टर चालक नहीं होने की खबर दी जाती है। सीएमओ, इंजीनियर की गाड़ी कौन चलाता है सभी को पता है। आज नगर के तालाब सुख गए हैं। इस नगर पंचायत में टैंकर टंकी को देखकर लगता हैं कि सफाई के नाम पर खजाने की सफाई होती है।


अन्य पोस्ट