बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल। जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम बैजी में पेयजल संकट गहराने लगी है। गांव के आबादी पारा एवं स्कूल के आसपास के रहवासियों को एक किलोमीटर दूर बोरपंप से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिवनाथ से पानी नहीं आने की वजह से इस तरह की स्थिति बन रही है।
जानकारी हो कि शिवनाथ नदी में अमोरा घाट का जलस्तर कम होने की वजह से बेमेतरा समूह पेयजल योजना की सप्लाई बीते चार दिनों से बंद है। सप्लाई बंद होने की वजह से संबधित 57 गांव में शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है। प्रभावित 57 गांव में से ग्राम बैजी में भी पीने व निस्तारी व अन्य कार्य के लिए पानी का संकट गहरा गया है।
सरपंच सुशीला वर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत के सभी 15 वार्ड में मीठा पानी की सप्लाई के लिए करीब 250 नल लगा हुआ है। जिस पर गांव में बने पानी टंकी से पानी पहुंचता है। पानी टंकी में लोलेसरा एमबीआर से पानी आता है जिसमे पानी आना बंद हो चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की गंभीर संकट आबादी पारा एवं स्कूल के आसपास रहने वाले को हो रही है। कई ग्रामीणों को केवाछी रोड में तालाब किनारे करीब एक किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन को इस समस्या के निराकारण के लिए गंभीरता से सोचकर हल निकालना होगा। अभी आने वाले दो माह तक गर्मी का मौसम रहेगा। बहरहाल ग्राम बैजी के रहवासी जल संकट की स्थिति से परेशान हो रहे हैं। इसी तरह की स्थिति ग्राम लोलेसरा, किरकी, कंतेली, खिलोरा, समेत अन्य गांव में भी होने की जानकारी मिल रही है। गांव में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है।


