बेमेतरा

समाज शिक्षित होगा, तभी आगे बढ़ेगा-छाबड़ा
15-Apr-2025 3:14 PM
समाज शिक्षित होगा,  तभी आगे बढ़ेगा-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अप्रैल।
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती शहर के पिकरी वार्ड 1 में मनाई।
डॉ.अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को अध्ययन सामग्री का वितरण भी किया गया।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। बाबा साहब संविधान निर्माता के साथ साथ समाज सुधारक भी थे। उनका सिद्धांत था कि समाज को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है, जब समाज शिक्षित होगा। बाबा साहब ने जातिप्रथा पर विरोध करते हुए कहा था कि इंसान महान अपने विचारो और कार्यों से होता है न की जन्म से। 

 

कार्यक्रम को टीआर जनार्दन, शकुंतला मंगत साहू, डिंडोरे, मनोज शर्मा, ठाकुर प्रसाद जोशी, रीता पांडे ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने किया।इस अवसर पर रश्मि मिश्रा, राजू साहू, गोलू साहू, प्रकाश ठाकुर, लक्ष्मी डेहरे, रोमन वर्मा, पप्पू साहेब, नारायण छाबड़ा, चंदू शीतलानी, विकास चौबे, योगिता साहू समेत ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट