बेमेतरा
बेमेतरा, 14 अप्रैल। जिले के चार जनपदों के 425 ग्राम पंचायतों और 11 निकायों में 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित हुए सुशासन तिहार में जनता ने दिल खोलकर अपनी मांगों को रखा है। जनता की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को एक माह के भीतर पिटारा खोलने की जरूरत है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफलाइन मोड पर सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 848 मांगें और 2936 शिकायतें प्रस्तुत की गई हैं, जिसमें बेरला ब्लॉक में 48 हजार 613 मांग एवं 274 शिकायत और नवागढ़ ब्लॉक में सबसें कम 21 हजार 672 मांग व 703 शिकायतें की गई हैं।
जानकारी हो कि सत्ता में आने के साल भर बाद एक बार फिर सुषासन त्यौहार माना गया है। 2025 में तीन चरण में हो रहे इस सरकारी त्यौहार में प्रथम चरण बीते 8 से 11 अप्रैल तक मनाया गया।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम दिन के दौरान 683 गांवों में लगाए गए शिविरों में 5815 मांग एवं 138 शिकायतें प्रस्तुत की गईं। प्रथम दिन कमजोर साबित हुए इस अभियान के अंतिम दिन यानी 11 अप्रैल तक मांग के लिए प्रस्तुत किए आवेदनों का पहाड़ प्रशासन के पास पहुंचा है।
अंतिम दिन रिकॉर्ड 80 हजार 500 मांग और 1764 शिकायतें मिली हैं। 4 दिन के दौरान चारों जनपद क्षेत्र में 1 लाख 27 हजार 848 मांग और 2936 शिकायत मिलाकर 1 लाख 30 हजार 784 आवेदन ऑफ लाइन प्राप्त हुए हैं। समाधान पेटी और ऑनलाइन मिलाकर 1 लाख 43 हजार 530 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें 1 लाख 39 हजार 535 आवेदन मांग संबंधी हैं। वहीं 4385 शिकायत संबंधी आवेदन हैं। सबसे ज्यादा आवेदन बेरला थाना विकासखंड़ों से और सबसे कम साजा विकासखंड से मिले हैं।
95 प्रतिशत ऑफलाइन आवेदन
जिले में कुल 1 लाख 43 हजार 429 आवेदन सुशासन शिविर में प्राप्त हुए हैं। 1 लाख 35 हजार 763 आवेदन ऑफलाइन किए गए हैं, जिसमें 1 लाख 32 हजार 338 आवेदन मांगों को लेकर हैं। वहीं 3225 शिकायत से संबंधित आवेदन हैं। इसके अलावा लोगों ने आवेदन करने के लिए ऑनलाइन तरीके को कम अपनाया है। जिले से ऑनलाइन से 7757 आवेदन किए गए हैं, जिसमें 6797 आवेदन मांग एवं 960 शिकायत को लेकर है।
शहरी क्षेत्रों में बेमेतरा में सबसे अधिक
जिले के 11 नगरीय निकायों में 3905 मांग एवं 309 शिकायत समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त हुए। सामने आए आवेदन में सबसे अधिक 929 मांग नवागढ़ नगर पंचायत के हैं। वहीं शिकायतों के मामले में बेेमेतरा नगर पालिका में सबसे अधिक 57 शिकायतें मिली हैं। बेमेतरा नगर पालिका में 447 मांग एवं 57 शिकायत, दाढ़ी नगर पंचायत में 679 मांग एवं 10 शिकायत, बेरला में 223 मांग एवं 34 शिकायत, कुसमी में 179 मांग एवं 31 शिकायत, भिभौरी में 231 मांग एवं 26 शिकायत, मारो में 88 मांग, 13 शिकायत, नवागढ़ नगर पंचायत में 929 मांग, 55 शिकायत, देवकर में 152 मांग, 6 शिकायत, परपेाड़ी 501 मांग एवं केवल 8 शिकायत, थानखहरिया में 166 मांग एवं 28 शिकायत, साजा में 310 मांग और 41 शिकायतें मिली हैं। जिले के 4 तहसील में 320 मांग एवं 107 शिकायतें की गई हैं। कलेक्टोरेट की समाधान पेटी में 225 मांग और 66 शिकायत, जिला पंचायत में 40 मांग व 7 शिकायतों को समाधान पेटी में डाला गया है।
एक माह में निपटारा करने का आदेश
बेमेतरा जिले में 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों को भेजे जा रहे हैं। विभागों को अपने स्तर के आवेदनों का एक माह के भीतर निराकरण करना होगा। शासन स्तर के आवेदनों को राज्य शासन को भेजे जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आवेदनों के गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
निराकरण का लोर टेस्ट 5 मई से होगा
सुशासन तिहार 2025 के तीसरा चरण में आगामी 5 से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे। खंडस्तरीय प्रभारी अधिकारी, अनुभाग, विकासखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।


