बेमेतरा
बेमेतरा, 14 अप्रैल। दामाद की आँख में मिर्ची पाउडर फेंककर तलवार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी ससुर को चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल को पहले बेरला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। फिलहाल देवकर चौकी पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(3), 109(1) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है। पुुलिस के अनुसार मालिक साहू निवासी ग्राम परपोड़ा कुआं पार चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बिसौहा साहू परपोड़ा ने अपने दामाद मोहित साहू उर्फ होलू साहू से गाली गलौज करते हुए उसके आंखों में मिर्ची पाउडर छिडक़ दिया। आरोपी ने अपने पास रखे तलवार से उस पर कई जगह प्राणघातक हमला किया। हमले से मोहित साहू के कान के पास, सिर, सिर के पीछे, सीना एवं दोनों हाथ के अंगूठों के पास गहरी चोट आई है। उसे इलाज के लिए पहले बेरला ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया।
रिपोर्ट पर देवकर पुलिस चौकी थाना साजा में अपराध सदर धारा 296, 351(3), 109(1) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ की गई।
विवेचना के दौरान आरोपी बिसौहा साहू (75) निवासी ग्राम परपोड़ा चौकी देवकर थाना साजा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर उसके कब्जे से तलवार और मिर्ची पाउडर जब्त कर गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।


