बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अप्रैल। शनिवार को नगर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान की विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान को चोला चढ़ाया गया। भक्तों को खीर, पुड़ी, फल व प्रसाद का वितरण किया गया। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में दर्शन करने भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर आर्शीवाद लिया। इसके चलते दिनभर भक्तिमय माहौल बना रहा।
नगर के रायपुर रोड पुराना बस स्टैण्ड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में नगर के भक्तों ने रामायण पाठ व हनुमान चालीसा पढ़ा, अभिषेक किया। हनुमान चालीसा व हवन पूजा का कार्यक्रम कराया। आचार्य के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष उत्तम महेश्वरी व अन्य सदस्य जुटे रहे । इसी तरह भद्रकाली मंदिर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पुजारी कमलेश तिवारी ने मंत्रोपचार कर हवन पूजन कराया गया। नगर के सभीं हनुमान मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए भण्डारा का आयोजन किया गया जहां भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक मंदिरो में भक्त पहुंचते रहे। वही समितियों द्वारा भजन कीर्तन कर रामायण पाठ का आयोजन किया गया। नया बस स्टैण्ड के पास स्टाल लगाकर यात्रियों व राहगीरो को हलवा पुड़ी व शरबत का वितरण किया। वहीं कचहरी चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में रामायण पाठ के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
ब्राहम्ण पारा हनुमान मंदिर में पंडित ने हवन पूजन कराया । राम मंदिर परिसर में समिति ने विशाल भंडारा का आयोजन किया। जहां पर हजारों की संया में भक्त पहुंचे थे। नया बस स्टैंड के सामने हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। भक्तों को भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। नया बस स्टैन्ड में दुर्गात्सव स्थल पर पूजा अर्चना कर भंडारा का आयोजन किया। भद्रकाली मंदिर के पास भंडारा का आयोजन किया गया।
सचिवों ने पंडाल में प्रसाद वितरण किया
हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने हनुमान जन्मोत्सव पर हलवा पुड़ी का प्रसाद वितरण किया। वहीं हनुमान चालीसा पढ़ा। सचिवों के समर्थन में आम नागरिक भी पंडाल पहुंचे। कलश चढ़ाया, मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा
स्थानीय पांडे तालाब कचहरी पारा में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा किया गया व कलश चढ़ाया गया।
इससे पूर्व शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई थी। मंदिर स्थल के सामने शाम को प्रसाद वितरण किया गया।


