बेमेतरा
बेमेतरा, 13 अप्रैल। ग्राम चिचोली में रेलवे कर्मचारी की बीती रात गर्मी में प्यास से मौत हो गई। मृतक संतोष कुमार पिता मंगलू गोड ग्राम दावनपुर बिलासपुर का निवासी था, जो चरोदा में कार्यरत था।
बताया गया कि शुक्रवार की सुबह नेशनल हाइवे में ग्राम चिचोली में एक अधेड़ का शव देखा गया, जिसके बाद कोटवार के माध्यम से पुलिस को अज्ञात का शव मिलने की सूचना नांदघाट पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की फोटो व हुलिया को सोशल मीडिया में वायरल कर पहचान के लिए आमजनों से मदद मांगी। जिसके बाद मृतक के परिवार के लोगों ने उसका नाम संतोष कुमार ग्राम दावनपुर का निवासी होने की पुष्टि की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक के बेटे का 6 माह पूर्व निधन हो गया था, जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीते दिनों वह अपने मूलगांव से चरोदा जाने के निकला था, पर वापस नहीं पहुंचा।
शव का नवागढ़ में पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने सूचनाकर्ता गोकुलदास कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर संतोष कुमार की मौत गर्मी व प्यास से होने के मामले पर जांच प्रारंभ कर दी है। हालांकि पीएम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।


