बेमेतरा

अधेड़ महिला के गले पर झपटा मार जेवर लूट फरार
11-Apr-2025 7:26 PM
अधेड़ महिला के गले पर झपटा मार जेवर लूट फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 अप्रैल। तालाब में नहाने गई अधेड़ महिला से बाइक सवार दो युवकों ने गले में पहने सोने के जेवर लूटकर युवक फरार हो गए। महिला की रिपोर्ट पर बेमेतरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जिया डोकला के तालाब में बुधवार की दोपहर में नहाने गई कजलाबाई पति श्याम लाल (50) से बाइक सवार दो युवकों ने गले में पहने 5 नग पत्ती को झपटी मारकर भाग गए। वहीं तालाब में बाइक साफ कर रहे एक अन्य युवक ने महिला की आवाज सुनकर आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया।

आरोपियों का दूर तक पीछा किया। युवक ने ही पुलिस को वारदात की सूचना फोन पर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच प्रारंभ की। प्रार्थिया कजला बाई की रिर्पोट पर बेेमेतरा पासिंग बाइक में सवार दो युवकों के खिलाफ धारा 304 दो 3 पांच बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना पर लिया गया है।


अन्य पोस्ट