बेमेतरा

महावीर जयंती पर शरबत वितरण
11-Apr-2025 7:25 PM
महावीर जयंती पर शरबत वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 अप्रैल। भगवान महावीर जयंती पर जैन युवा मंडल द्वारा शरबत वितरण किया गया।

इस अवसर पर सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की सराहना की।

 योगेश तिवारी ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन त्याग, अहिंसा और करुणा का प्रतीक है। ऐसे महान संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सेवा कार्य जैसे कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं।

इस अवसर पर धीरज जैन अध्यक्ष, जैन युवा मंडल, ललित कोचर कोषाध्यक्ष, शुभम मालू सचिव के नेतृत्व में युवा साथियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तेजस सुराणा, आयुष लोढ़ा, मयंक बुढर, नीरज सकलेचा, अभिषेक लोढ़ा, यश सुराणा, जस सुराणा, सिद्धार्थ लोढ़ा उपस्थित रहे। शहर के नागरिकों को ठंडा शरबत वितरित कर जैन समाज के युवाओं ने भगवान महावीर की अहिंसा और सेवा की भावना को जीवंत किया।

 कार्यक्रम का समापन जय जिनेन्द्र और सेवा भावना के संकल्प के साथ हुआ।


अन्य पोस्ट