बेमेतरा

रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए किसान नेता योगेश
09-Apr-2025 4:34 PM
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए किसान नेता योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 अप्रैल।  रामनवमी पर नगर पंचायत कुसमी और नगर पंचायत बेरला में भव्य शोभायात्रा का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया गया। इन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिन्दू सनातन संगठन एवं बीजेपी किसान नेता योगेश तिवारी  ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

योगेश तिवारी ने भगवान श्रीराम की दिव्य झांकी का दर्शन कर नगरवासियों को रामनवमी की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन सत्य, मर्यादा और सेवा का प्रतीक है, जिससे आज के समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को धर्म, शांति और समरसता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कुसमी नगर पंचायत शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से गुलाब साहू, अभिषेक साहू, वेदप्रताप साहू, लखन साहू, मनीष साहू, सागर यादव, रणजीत यादव, संदीप, दीपक साहू, अविनाश राजपूत, ऋतिक राजपूत, रूपेश वैष्णव, राजकुमार साहू, केशव साहू, दुलार साहू, विकम साहू, दुनाल साहू, दानेश्वर साहू, रितेश, बंशी साहू, केशरी साहू, तोषण साहू, खिलेश्वर साहू, डामन साहू, छगनलाल साहू, पवन साहू, पीलाराम साहू, गौकरण साहू, पिंटू साहू, दुर्गेश साहू व श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

बेरला नगर पंचायत शोभा यात्रा में आशीष सोनी, नितेश सोनी, युगल पाटिल, उमा ध्रुव (पार्षद), मानक चतुर्वेदी, राकेश सोनी, नवीन गौतम, मनोज सोनी, हितेश्वर निर्मलकर, सूरज सोनी, निक्कू सोनी, राजेश साहू, लेखराम साहू, हीरालाल सोनी, जितेंद जोशी, गजानंद द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, पोषण निर्मलकर, अरमान श्रीवास, सूरज वर्मा व श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिन्दू सनातन संगठन एवं बीजेपी किसान नेता योगेश तिवारी ने दोनों नगर पंचायतों में आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी को सामाजिक समरसता, भाईचारा और संस्कारों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।


अन्य पोस्ट