बेमेतरा
पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण, चार दिन से स्थिति और बिगड़ गई है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अप्रैल। शिवनाथ नदी में छोडे गए मोगरा बैराज का पानी खहरिया ऐनीकट में नही पहुंचने का असर दिखाई देने लगा है। मोगरा बैराज का पर्याप्त पानी नही पहुंचने की वजह से खहरिया एनीकट के सूखने के कारण सिधौरी फिल्टर प्लांट से 44 गांव की पेयजल सप्लाई बंद हो चुकी है। नलों में पानी नहीं आने की वजह से साजा विधानसभा के 65 हजार से अधिक ग्रामीणों को परेशानी झेलना पड़ रहा है। पीएचई के जगदीशसिहं ने बताया कि एनीकट में पानी नहीं है, इसलिए बंद है जिसकी जानकारी सक्षम अधिकारयों को दे दी गई है।
साजा ब्लॉक के खारापानी की समस्या से प्रभावित 44 गांव में मीठा पानी पहुंचाने के लिए ग्राम खहरिया में शुद्ध पानी देने के लिए 3825 लाख से अधिक फंड से समूह जल प्रदाय योजना संचालित हो रही है। योजना के लाभान्वितों के लिए शिवनाथ नदी से पानी लेकर सिधौरी फिल्टर प्लांट में शुद्ध करने के बाद प्रभावित गांव के लोगों के घर तक नल के माध्यम से पहुंचाया जा रहा था। पर चार दिन से खहरिया एनीकट में पानी नही होने की वजह से सबधित गांव में पेयजल सप्लाई बंद है।
ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन के भीतर दूसरी दफा है जब योजना के तहत लोगों को पानी मिलना बंद हो गया है। नल से पानी आना बंद होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम चीजगांव के अजयकुमार साहू ने बताया कि मार्च से ही नल से पानी आना कम हो गया है। चार दिन से बिलकुल भी पानी नहीं मिल रहा है। अभी से यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में और विकट स्थिति होने का खतरा है। ग्राम बरगा के ग्रामीणों ने बताया कि रोजमर्रा के उपयोग के लिए पानी नही मिल पा रहा है। ग्राम गिधवा के लक्ष्मण कुमार ने बताया कि पेयजल की विकट समस्या हो रही है।
70 लीटर मिलना चाहिए पर 10 लीटर भी नहीं मिल रहा है
योजना के तहत खारा पानी से प्रभावित 41 गांव के 65990 ग्रामीणों को प्रतिदिन की आवश्यकता के अनुसार 70 लीटर साफ पानी प्रदान करने के लिए संचालित किया जा रहा है। योजना की शुरूवात में नलों में दो बार पानी दिया जा रहा था। एक साल से एक समय पानी दिया जा रहा है। वर्तमान में योजना के तहत गर्मी के सीजन में एक समय भी पानी मिलने पर संशय बना हुआ है। ग्रामीणो को सत्तर लीटर तो दूर 10 लीटर भी मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
इन गांवों में हैं गंभीर जल संकट
शुद्ध पानी सप्लाई प्रभावित होने से साजा ब्लाक व विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसा, गड़वा,, केसतरा, सिधौरी, दहीमही, घोटमर्रा, खहरिया, बंगलेडी, केचवाही, चुहका, खामडीह, रौद्रा, मोतेसरा, हाडाहुडी, कंदई , कातलबोड़, सेमरिया, किरकी, पदुमसरा, पदमी, हरादास, गिधवा, हथमुडी, हेडसपुर, सोनचिरैया, थानखहरिया, बरगा, चिचगांव, पलेनी, उसलापुर, साजन, भरमपुरी, कांपा, ठेलका, धौराभाठा, भनौरा, लालपुर, करही, कजरा, खपरी, ठेकापुर एवं हाडाहुली के घरों में नल से पानी नही पहुच रहा है। गांव के ग्रामीण चार दिन से नल से पानी आने का इंतजार कर रहे हैं।
15 दिन में दो बार हो चुकी है ऐसी हालत
ग्राम बरगा, पदुमसरा, पदमी एवं अन्य गांव के लोगों ने बताया कि मार्च के बाद से दो बार ऐसा हो चुका है जब नल से पानी आना बंद हुआ है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुूए इस समस्या का गंभीरता से निराकरण करने की जरूरत है। एक व्यक्ति को 70 लीटर पानी दिया जाना है। दोबार पानी मिलना चाहिए पर एक बार दिया जा रहा है वह बहुत कम है।
योजना का संचालन पीएचई के जिम्मे है
ग्राम सिधौरी के फिल्टर प्लांट से शुद्ध पानी पाइप लाइन से ग्राम चुहका, बरगा के दो पानी टंकी, सोनचिरैया, चिचगांव, उसलापुर, भरमपुरी, खपरी, कांपा, ठेलका, ढेकापुर, भनोरा, कजरा, लालपुर एवं धौराभाठा के कुल 740 किलोलीटर क्षमता वाले पानी टंकियों में पहुचता है। जिसके संबधित गांव के नल के जरिए घर तक पहुंचता है। योजना में इंटकवेल से ग्रामों में बने हैडवर्क्स का संचालन व संधारण, कार्य पीएचई विभाग द्वारा किया जा रहा है। 5 साल से अधिक समय से चल रहे इस योजना के लिए शिवनाथ नदी के एनिकट में जलभराव का न होना भारी पड़ रहा है।
नदी में पानी छोडऩे पर ही पानी की सप्लाई हो पाएगी
ईई पीएचई जेएस गोड़ ने कहा कि शिवनाथ नदी पर ग्राम खहरिया के एनिकट में पानी नहीं होने की वजह से सिधौरी सें सप्लाई बंद है। सप्लाई बंद होने की जानकारी कलेक्टर एवं सक्षम अधिकारियों को मौखिक व पत्र लिख कर दी गई है। नदी में पानी छोडऩे पर ही योजना के तहत जलापूर्ति हो पाएगी।


