बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अप्रैल। दुर्ग के मोहन नगर थाना अंतर्गत 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप व हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही अपराध की संवेदनशील घटना को लेकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने व राज्य की लचर कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस बीच सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है। पूरे प्रदेश में हत्या, बलात्कार लूट जैसी घटनाएं हो रही है। दुर्ग में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या के मामले ने लोगों को झकझोर के रख दिया है।
पीडि़त पक्ष के परिवार के साथ जिस तरह से पुलिस ने बर्ताव किया है वह पुलिस प्रशासन और प्रदेश की कानून व्यवस्था की विफलता को दिखाती है। उन्होंने प्रदेश की बिगड़ते कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार गांव-गांव में शराब परोसने में लगी हुई है और अपराध का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। आज महिलाएं और बच्चों में भय का माहौल व्याप्त होते जा रहा है । सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण समाप्त हो चुका है ऐसे में प्रदेश के मुयमंत्री और गृहमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा से लोकेश वर्मा, सुमन गोस्वामी, रामेश्वर साहू, रवि परगनिहा, शुभम वर्मा, मिथिलेश, जोगेंद्र छाबड़ा, सुनील नामदेव, सुरेंद्र तिवारी, टी आर जनार्दन, प्रांजल तिवारी, सनतधर दीवान, शशिप्रभा गायकवाड, शकुंतला मंगत, कविता साहू सुशीला जोशी, मनोज शर्मा, राम ठाकुर, रवि रजक, योगिता साहू, हेमिन यादव, रूबी सलूजा, रश्मि मिश्रा, रीता पांडे, योगिता साहू, राजा चौबे आदि उपस्थित रहे।


