बेमेतरा
स्कूल में स्वागत व सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 मार्च। साजा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन व पूरे स्टॉफ ने अग्निवीर के लिए चयनित धनेश्वर साहू का ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया तथा श्रीफल, स्कार्फ एवं पेन प्रदान कर सम्मान किया। साथ ही उनका मुँह मीठा भी कराया।
अग्निवीर बने धनेश्वर साहू ग्राम रानो निवासी द्वारिका साहू एवं चित्ररेखा साहू के पुत्र हैं। उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई रानो स्कूल से ही की है। शिक्षिका ने इससे पूर्व अग्निवीर के लिए चयनित छात्र ग्राम मुढिय़ा निवासी दुवेन्द्र वर्मा का भी संस्था में स्वागत एवं सम्मान किया था।
अग्निवीर धनेश्वर साहू ग्राम रानो के प्रथम व्यक्ति हैं, जिनका चयन अग्निवीर के लिए हुआ है। वे 26 अप्रैल को कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। संस्था की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन सहित सभी सदस्यों ने उनका स्वागत, सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक किशुन राम साहू, संकुल समन्वयक सरोज कुमार यदु, शिक्षिका प्रतीक जैन एवं समस्त बच्चे उपस्थित रहे।


