बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, , 26 मार्च। डीएवी पब्लिक स्कूल जांता सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम में किंडर गार्डन वर्ग कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों लिए ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें चारों कक्षाओ में टॉप 10 में अपना स्थान निर्धारित करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं मार्कशीट प्रदान किया गया।
इस आयोजन में मुय अतिथि मीनाक्षी चंद्राकर जनपद सदस्य व पूजा मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत जांता थे। विशिष्ट अतिथि दानी चंद्राकर व देवर्त मिश्रा ने वार्षिक रिजल्ट उत्सव दिवस कार्यक्रम व किंडर गार्डन ग्रेजुएशन डे में शामिल हुए।
प्राचार्य पीएल जायसवाल ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं।
इन्होंने इस वर्ष अपना जो कठिन परिश्रम किया तथा पालकों का जो सहयोग इनके एवं हमारे विद्यालय के प्रति रहा वह बहुत ही सराहनीय है।
इस अवसर पर अखिलेश पटेल, अनिल चन्द्रवंशी, कैलाश सिंह ,गोविंद साहू, राजा तन्तुवेय, छोटू राम साहू, निशु गुप्ता, आयुषी जैन,मनीषा सोनी, रितिका साहू, रेणुका पटेल, सरिता साहू, दीपिका वर्मा, अभिषेक दुबे, नम्रता चतुर्वेदी, मधुस्मिता, उमेश साहू,ललित देवांगन, कुसुम साहू,देवीका जैन, सुखदेव ,विजय, नरेश, रुकमणी, युवराज़ सहित विद्यालय के लगभग 300 पालकगण उपस्थित रहें।


