बेमेतरा
समय पर दफ्तर नहीं खुलने से किसान व ग्रामीण हो रहे परेशान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 मार्च। मारो नगर पंचायत में भविष्य में चुनाव है। चार वार्ड के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इस नगर पंचायत में पूराने कार्य अधूरे हैं। किसी वार्ड में निर्माण गुणवत्ता देखने योग्य है, तो किसी में पूरा वार्ड देखने लायक है। अक्टूबर 2024 में अनुबंधित 22 कार्यों का दिसंबर में कार्य आदेश हुआ। इसमें आठ कार्य शुरू नहीं हुए तो एक का टेंडर निरस्त हो गया है।
बेमेतरा जिले में बदहाल नगर पंचायत मारो में जब सोमवार को सुबह ग्यारह बजे उप तहसील कार्यालय का दर्शन किया गया तो ताला लटकता मिला। इस उप तहसील का लाभ जो लोगों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है।
नगर पंचायत में सवा ग्यारह बजे सीएमओ तो आ गए थे पर इंजीनियर एवं अन्य स्टाफ नदारद था। नगर पंचायत में डेढ़ करोड़ के कार्य यदि समय पर होते तो अप्रैल में पूरे हो जाते, पर कार्य की गति बताती है कि अभी दिल्ली दूर है।


