बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 मार्च। विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में टीबी जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डॉ. एमएम रजा खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विनोद कुर्रे तसीलदार नवागढ़ ने रवाना किया। साथ ही सीवाय टीबी जांच प्रारंभ किया ।
डॉ.एम.एम.रजा ने 2 हते से अधिक खासी, बलगम आना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, गले में गांठ होना, थकान व कमजोरी होना, वजन का कम होना जैसे लक्षणों को विस्तार से बताया गया और ये सभी लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद में ट्रूनाट एवं बलगम की जाँच अवश्य करावे।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभग के उपस्थित सभी स्टाफ को टीबी के संबंध में शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में डॉ. एमएम रजा खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ.रोशन साहू, सीके देवांगन, प्रमोद साहू, अनूप कुमार, सुनील नवरंगे, एन.पासवान, शिमला ठाकुर, लता उमरे, अबालिका सिंह, मकसूदन रजक, नीता साहू, ललिता साहू, ललिता बंजारे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


