बेमेतरा

मटिया में मचा हाहाकार, एक बाल्टी पानी के लिए हो रही लड़ाई
24-Mar-2025 4:11 PM
मटिया में मचा हाहाकार, एक बाल्टी पानी के लिए हो रही लड़ाई

पानी टंकी से वार्ड के लिए 10 मिनट ही हो रही पानी की सप्लाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 मार्च।
गर्मी का मौसम आते ही मटिया (बारगांव) में पानी की किल्लत पैदा हो गई है। वहीं पानी टंकी से वार्ड के लिए 10 मिनट ही पानी की सप्लाई हो रही है। साथ ही गंदा पानी आने से वार्डवासी बीमार हो रहे हैं। पिछले करीब 15 दिनों से कई वार्डों में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हुई है। इससे आमजन का बुरा हाल है।
 

वार्ड 14 के धीरज चौधरी ने बताया कि पानी समस्या की सूचना सरपंच शशिकला मिश्रा को दी गई है। मटिया में वार्ड के लोग जरूरी काम छोडक़र पानी की व्यवस्था करने को मजबूर है। लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दूर-दूर से लोग पानी लाने को मजबूर हैं।  बारगांव के कई वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मटिया के वार्डों में सबसे ज्यादा बुरा हाल है। सार्वजनिक नलों से कई जगह पानी आना बंद हो गया है।

वार्ड में पानी टैंकर की
भी व्यवस्था नहीं

वार्ड 14 की पंच जयश्री ध्रुव ने कहा कि वार्ड में पानी टैंकर की भी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ड के लिए एक पानी टैंकर की मांग की है, जिससे वार्ड के लोगों को गर्मी के मौसम में पानी मिल सके। उन्होंने भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

बहुत ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ रहा
वार्ड के धीरज चौधरी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। जब से इस क्षेत्र में नहर पानी का आना बंद हुआ है तब से हर साल गर्मी के मौसम में पानी के लिए क्षेत्रवासियों को बहुत ज्यादा ही मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। नलों में भी गंदा पानी आना शुरू हो गया है, जो पीने लायक नहीं है। दूषित पानी से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए हर गली और चौक-चौराहे पर एक सिंटेक्स पानी टंकी की व्यवस्था की जाए।

 

अधिकारियों को अवगत
करा दिया हैं

बारगांव की सरपंच शशिकला मिश्रा ने बताया कि वार्ड 14 में पानी की किल्लत को शिकायत उच्चधिकारियों से की गई है। अधिकारियों ने बहुत जल्द वार्ड में पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट