बेमेतरा

बलि प्रथा पर रोक लगाने सहमति, भविष्य में कृत्य पर लगेगा जुर्माना
24-Mar-2025 2:39 PM
बलि प्रथा पर रोक लगाने सहमति, भविष्य में कृत्य पर लगेगा जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  24 मार्च। रविवार को ग्राम देवरबीजा में सिद्धि माता समिति, संडी सामाजिक संगठन, ग्राम संडी सरपंच तथा सरहदी ग्रामों के सरपंच, प्रशासन एवं पुलिस के मध्य ज्योतिर्मयानंद सरस्वती की अध्यक्षता में मंदिर में बलि प्रथा को समाप्त करने के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी सदस्य बलि प्रथा पर रोक लगाने के लिए सहमत हुए। सभी सदस्यों द्वारा लिखित रूप में बलि प्रथा पर रोक संबंधित पत्र देने का सामूहिक निर्णय लिया गया।

पंचायत बलि करने पर वसूलेगा आर्थिक दंड

कार्यालय नगर पंचायत परिषद कवर्धा जिला कबीरधाम के 30 जनवरी के आदेश के तहत सार्वजनिक जगहों पर बलि प्रथा पर रोक लग गई। बैठक में इसके अनुपालन का निर्णय लिया गया। सभी ग्राम, जहां निजी या शासकीय भूमि पर बलि प्रथा संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। उनके ऊपर आर्थिक दंड तथा कार्रवाई ग्राम पंचायत करेगा।

निर्णय पर सभी पक्ष सहमत हुए तथा उपस्थित सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर रामकुमार साहू अध्यक्ष मंदिर समिति संडी, सेवाराम सरपंच, हेमलाल देवांगन सरपंच देवरबीजा, जितेंद्र शुक्ला जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, सियाराम सरपंच सलधा, गणेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत डंगनिया, रोमन पांडे, सुशील कुमार साहू सोंढ कबीर पंथी समाज, डोमार दास, वेद कुमार, बिल्लू दास, संतु, किशुन साहू, अजय, रोशनदान, टुम्मनदास, ब्रम्हपटेल, कबीरधाम, लेखमणि पांडे व मोहित राम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट