बेमेतरा

छाबड़ा बने बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष
23-Mar-2025 3:52 PM
छाबड़ा बने बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा , 23 मार्च।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कल बेमेतरा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इससे पूर्व आशीष छाबड़ा को बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। 

आशीष छाबड़ा ने जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका ध्येय जिले में कांग्रेस को फिर से स्थापित करने में रहेगा तथा कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए सभी को साथ लेकर चलेंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों को कांग्रेस हमेशा से उठाती रही है। गरीब जनता जानती है कांग्रेस ही वह एकमात्र पार्टी है जो उनकी सच्ची हितैषी है।

 

आशीष छाबड़ा को जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़, हरीश साहू जिला पंचायत सदस्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, पार्षद रीता पांडे, जनपद उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा, आशीष मिश्रा, पार्षद रश्मि फणेद्र मिश्रा, रूबी सलूजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लुकेश वर्मा, दिनेश पटेल आदि ने बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट