बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मार्च। बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले ने बेरला विकासखंड में चल रहे केंद्रीकृत परीक्षा कक्षा पांचवीं, आठवीं परीक्षा के विभिन्न केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आर्यन पब्लिक स्कूल कठिया रांका, विकास खंड बेरला पहुंचे। यहां केंद्राध्यक्ष परमानंद साहू शिक्षक एलबी मिडिल स्कूल तिवरैया के निर्देशन में एक कक्ष में बैठक व्यवस्था रखी गई थी। कुल दर्ज 14 विद्यार्थी में से पूरे 14 उपस्थित रहे व पर्यवेक्षक दुर्गा साहू थी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया रांका, शासकीय प्राथमिक स्कूल कठिया, सेजेस मिडिल स्कूल कठिया रांका, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल मटका विकास खंड बेमेतरा का भी निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संचालित पाया गया। जिला बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले ने बच्चों व शिक्षकों के उत्साह को बढ़ाते हुए प्रशंसा की। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण नहीं पाया गया।


