बेमेतरा

जीवन को सुरक्षित रखना है तो रोकनी होगी जल की बर्बादी
23-Mar-2025 2:47 PM
जीवन को सुरक्षित रखना है तो रोकनी होगी जल की बर्बादी

बेमेतरा, 23 मार्च।  शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर में 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया गया। शनिवार को शाला में बस्ता विहीन दिवस पर अलग-अलग आयोजन किया जाता है। इसी परिपेक्ष्य में शाला में विश्व जल दिवस पर बच्चों ने पानी बचाने की प्रेरणा देते हुए चित्रकारी किया। 

प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल द्वारा बच्चों को बताया गया कि जल ही जीवन है। जल है तो कल है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। अगर हमें अपने जीवन को सुरक्षित रखना है तो जल को बर्बाद होने से बचाना होगा। जल का हर हाल में संरक्षण करना ही होगा। बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर शपथ लिया कि पानी की बचत करेंगे। उक्त आयोजन में रमौतीन साहू, आशुतोष चौबे, वीणा रावटे और शाला के बच्चे उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट