बेमेतरा

राज्यपाल ने हितग्राहियों को दिए ट्राइसिकल, इलाज कराने बांटे चेक, कलेक्टोरेट में रोपा रूद्राक्ष का पौधा
23-Mar-2025 2:36 PM
राज्यपाल ने हितग्राहियों को दिए ट्राइसिकल, इलाज  कराने बांटे चेक, कलेक्टोरेट में रोपा रूद्राक्ष का पौधा

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी की मुलाकात 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 23 मार्च
।  राज्यपाल रमेन डेका शनिवार को जिला प्रवास पर रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष का पौधा का रोपण किया। अघिकारियों की बैठक ली। हितग्राहियों को ट्राईसिकल व उपचार के लिए चेक प्रदान किया । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पौधारापेण के दौरान राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण और धरती को हरा भरा बनाने सभी को अपने आसपास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

शनिवार को राज्यपाल रमेन डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत चोरभट्टी निवासी केकती बाई साहू से विशेष रूप से भेंट की, जो इस योजना की लाभार्थी हैं। 

राज्यपाल ने केकती बाई के आवास का दौरा कर योजना के तहत बनाए गए घर की गुणवत्ता और सुविधाओं का निरीक्षण किया। राज्यपाल रमेन डेका ने जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं के स्वावलंबन और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

इस मौके पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना के तहत आर्थिक सहायता 
छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह पूर्णिमा वर्मा को 2 लाख रुपये का चेक और कबीर महिला स्व सहायता समूह को 1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2003 को की गई थी। इसके तहत महिलाओं को पहले चरण में 1 लाख रुपये तक का ऋण और वापसी के बाद दूसरे चरण में अधिकतम 4 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है।

 

 

दृष्टिबाधित बच्चों को दिए स्मार्टफोन 
राज्यपाल रमेन डेका ने दिशा सभाकक्ष में दो दृष्टिबाधित बच्चों, कांति चैहान (कक्षा 8, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छिरहा) और तामनी चंद्राकर (कक्षा 9, डीएवी मुयमंत्री पब्लिक स्कूल जांता) को दृष्टिबाधित बच्चों के लिए बनाये गए स्मार्टफोन प्रदान किया। स्मार्टफोन में ब्लूटूथ हेडफोन और की-बोर्ड के साथ दिए गए, ताकि दृष्टिबाधित बच्चे अपनी पाठ्यपुस्तकों का उपयोग कर सकें। अतिरिक्त, राज्यपाल ने कैंसर पीडि़त महिला विद्या जोशी को रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इसी क्रम में टीबी मरीज दुर्गेश्वरी ध्रुव और करण चंद्राकर को फूड बास्केट प्रदान कर सहायता दी।

दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसिकल और हेलमेट प्रदान किए, ताकि सुरक्षित रहें 
कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दो दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और हेलमेट प्रदान किए। इस अवसर पर दिव्यांग गुहराम साहू और रामानुज साहू को राज्यपाल नेे ट्राइसाइकिलें प्रदान की । दोनों लाभार्थी ग्राम केशतरा, तहसील और जिला बेमेतरा के निवासी हैं। गुहराम साहू भैयाराम साहू के पुत्र हैं, जबकि रामानुज साहू स्व. बरतू साहू के पुत्र हैं। राज्यपाल ने कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय योजना के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों की न्यूनतम गतिशीलता को बढ़ाना है।


अन्य पोस्ट