बेमेतरा

पूर्व विधायक छाबड़ा ने रेत खनन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
22-Mar-2025 3:02 PM
पूर्व विधायक छाबड़ा ने  रेत खनन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 मार्च। पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बेरला से लेकर बेमेतरा तक शिवनाथ नदी पर बने हुए विभिन्न एनीकट को बिना शासन के अनुमति से खोलने तथा उसमें से पानी बहाकर रेत का उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं पर लगाम लगाने तथा बेमेतरा में हो रहे भारी पानी के संकट को दृष्टिगत रखते हुए जल संरक्षण के लिए कलेक्टर बेमेतरा को पत्र लिखा है।

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मानवता को ताक में रखकर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला विकासखंड से लेकर बेमेतरा विकासखंड के सीमा में बहने वाली शिवनाथ नदी में बने विभिन्न एनीकट को भाजपा कार्यकर्ता बिना किसी शासकीय अनुमति के खोल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नदी से पानी बहाकर एनीकेट से रेत उत्खनन के कार्य में लगे हुए हैं जिसमें प्रशासन मूकदर्शक बनकर भाजपा कार्यकर्ताओं का संरक्षक बना हुआ है। जिस पर अविलम्ब रोक लगाने तथा भीषण गर्मी को देखते हुए उचित कार्रवाई क़ी मांग क़ी है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जहां एक ओर पूरे बेमेतरा में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है भाजपा कार्यकर्ता रेत उत्खनन के लिए एनीकट को खोल रहे हैं और पानी बहाकर शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाते हुए बिना अनुमति के रेत बेचने में लगे हुए हैं। आंदोलन की दी चेतावनी  पूर्व में भी खमरिया एम से लगभग 2000 ट्रक रेत की चोरी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर सत्ताधारी कार्यकर्ताओं को संरक्षण प्रदान करने में लगी है। जनहित के लिए अगर आंदोलन भी करना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे।


अन्य पोस्ट