बेमेतरा

सट्टा-पट्टी लिखकर दांव लगाते आरोपी गिरफ्तार, नगदी जब्त
21-Mar-2025 10:17 PM
सट्टा-पट्टी लिखकर दांव लगाते आरोपी गिरफ्तार, नगदी जब्त

 बेमेतरा, 21 मार्च। थाना सिटी कोतवाली ने जुआ सट्टा प्रकरण के तहत कार्रवाई की। स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सागर साहू नामक व्यक्ति बाजार पारा में लोगों को आम जगह पर विभिन्न नंबरों पर रकम का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खिलवा रहा है। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक आरोपी दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। प्रकरण दर्ज कर आरोपी सागर साहू  (23) वार्ड नं. 18 बाजार पारा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी के पास से कुल 3 हजार 700 रुपए नकद, 1 नग मोबाइल कीमत 20 हजार सहित 23 हजार 700 रुपए जब्त किए गए। कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट