बेमेतरा
छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 मार्च। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व वार्षिकोत्सव मनाया गया। डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य करमा, सुवा, ददरिया, रिलो, पंथी राउत नाचा, जसगीत, चेंदवा बैगा, सहित छत्तीसगढ़ी गीत एवं लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि संस्थान का कार्य सिर्फ आपको एक श्रेष्ठ शिक्षक बनाना ही नहीं है, बल्कि आपको एक अच्छा नागरिक, एक अच्छा इंसान भी बनाना है। आप सब इस संस्थान में प्रवेश लिए हैं तो अपने मां बाप के सपनों को सरकार करने के लिए ही यहां आए हैं। वार्षिकोत्सव के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी आपके ही पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है। इस तरह के कार्यक्रमों में और आयोजनों में आप सबको बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।
डाइट प्राचार्य ने कहा कि आगामी 23 मार्च को नवसाक्षरों के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान होना है। डाइट में अध्यापनरत सभी डीएलएड के छात्र अध्यापकों का आह्वान किया कि वह अपने-अपने गांव में आयोजित इस परीक्षा में अनिवार्य रूप से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में लगभग 20 हजार असाक्षर है जिनकी परीक्षा होगी और जिन्हें साक्षर बनाना है। आप सब राष्ट्रव्यापी इस महापरीक्षा अभियान का एक हिस्सा बने।
डाइट प्राचार्य ने कहा कि हमारे डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो विकासखंड साजा की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने पुरस्कारों की घोषणा की है कि जो छात्राध्यापक प्रथम वर्ष की परीक्षा में और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अपनी-अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें 5001 रुपये की राशि से सम्मानित करेगी। इसी कड़ी में उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में अध्यापनरत शिक्षिका सुचिता निषाद का भी उल्लेख किया। जिन्होंने हमारे डाइट के लिए 50000 की वाटर कूलर प्रदान कर जिले में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
संचालन द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक डाकवर और प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका संगीता साहू ने किया। द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका नीलम सेन ने सहयोगी के रूप में कार्य किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी यमुना जांगड़े, डाइट की वरिष्ठ व्याख्याता उषा किरण पांडेय, एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे, नागेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, अमिंदर भारतीय, सत्येंद्र मिश्रा, पूनम पांडेय, सरस्वती साहू सहित सभी अकादमिक, कार्यालयीन एवं डीएलएड के छात्राध्यापक, छात्राध्यापिका उपस्थित थे।


