बेमेतरा

मालवाहक ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की मौत
12-Mar-2025 3:02 PM
मालवाहक ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 मार्च।
नेशनल हाइवे में ग्राम ओडिया अगरी के मध्य मालवाहक ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए राहगीरों ने चक्काजाम जाम कर दिया। 

तहसीलदार दाढ़ी ने मौके पर पहुंचकर मुआवजा राशि दी, जिसके बाद आवागमन बहाल हो पाया। पुलिस ने मृतक विष्णु ध्रुव के प्रकरण में वाहन चालक के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे में बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर ग्राम ओडिय़ा अगरी के मध्य में बाइक से बेमेतरा की ओर आ रहे विष्णु ध्रुव ग्राम सेमरिया निवासी को लाल रंग के मालवाहक ने पीछे से ठोंकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बाइक मालवाहक में फंसकर लगभग एक किलोमीटर तक घसीटती रही। फंसे वाहन के निकलने के बाद मालवाहक का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। 

वहीं हादसे के कुछ समय बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों व राहगीरों ने मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम किया, जिससे आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने 25 हजार रुपए की तत्काल मदद की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम जिला अस्पताल में कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा। प्रार्थी शिवचरण ध्रुव की सूचना पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने ठोकर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया।

बताया गया कि विष्णु ध्रुव (22) पूणे में रहता था, जो एक दिन पूर्व अपने गांव सेमरिया आया था। मृतक अपनी मामी के दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हादसे के कुछ समय पूर्व ही ग्राम ओडिया पहुंचा था। ग्रामीणों के अनुसार युवक को समय पर एंबुलेंस की सहायता नहीं मिल पाई। हादसे के बाद उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

नेशनल हाइवे में 5 किमी के दायरे 4 दिन के भीतर दूसरी मौत -
मंगलवार हुए हादसे के स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में बीते 7 मार्च को ग्राम बेतर में चार पहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक दशरथ कोशले की मौत हुई थी। हालांकि खंडसरा पुलिस ने ठोकर मारने वाले मालवाहक को जब्त कर लिया है। आए दिन सडक़ दुर्घटना होने से रहगीर व आसपास के रहवासी दहशत में हैं।
 


अन्य पोस्ट