बेमेतरा
वार्डों में पेयजल संकट की स्थिति, पानी 300 फीट नीचे
10-Mar-2025 3:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पार्षद पेयजल घरों तक पहुंचा रहे
बेमेतरा, 10 मार्च। पार्षद बनने के बाद नवपार्षदों को अपने-अपने वार्डों में पेयजल संकट की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड 11 के पार्षद विकास तंबोली ने बताया कि पानी की विकराल समस्या है।
वार्ड के 10 बोर पंपों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पानी लगभग 300 से 400 फीट नीचे चला गया है। हालत से निपटने के साथ ही पानी बचाने जागरुकता अभियान शुरू किया गया। लगभग सभी बोरों में तीन-चार पाइप डालकर, बोर को रिबोर कराकर, पप जल जाने, केबल जल जाने की स्थिति में नया पप व नया केबल नगर पालिका प्रशासन की मदद से लगाया गया, जिससे लोगों को राहत मिली।
निजी वाहन से सिंटेक्स में फिल्टर पीने का जल भराकर स्वयं नल की टोटी से घर-घर जाकर पीने का पानी पहुंचाया गया है। अध्यक्ष विजय सिन्हा की सक्रियता से समस्या का निराकरण किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


