बेमेतरा

किशोरी बालिकाओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
10-Mar-2025 2:28 PM
किशोरी बालिकाओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा , 10 मार्च। ग्राम जामगांव में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही साथ 6 माह की शिशु का अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर महिला जागृति दिवस भी मनाया गया। सभी महिलाओं को जागरूक करने के लिए बहुत सारी बातें बताई। जिसमें शिशु सुरक्षा और स्वच्छता के बारे में बात की गई।

महिलाओं के लिए खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कुर्सी, गुब्बारा फुलाना, और फोटो में बिंदी लगा खेल रखा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सरपंच मनहरण साहू, अध्यक्ष के रूप में यादव राम पटेल एवं पंचगण, तथा महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक जय श्री देवांगन, आंगनबाडी कार्यकर्ता द्रोपदी साहू, झरना निषाद, सहायिका कामिन साहू, लीला साहू, मितानीन संगीता चंद्रवंशी, महेश्वरी देव कुँवर साहू, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट