बेमेतरा
हेडमास्टर सहित तीन शिक्षकों को नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 मार्च। जिला अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जहां 5 कमरों में 114 बच्चे शांतिपर्वक परीक्षा देते मिले। कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल भदराली का निरीक्षण किया, जहां बच्चे बाहर खेलते मिले व प्रधानपाठक संजय प्रसाद पयासी व शिक्षक धनसिंह ध्रुव व नीलकंठ अनंत अपने कर्तव्य का पालन करते नहीं मिले।
हेडमास्टर कैशबुक व अन्य रिकार्ड रखते हैं घर पर
निरीक्षण के दौरान पता चला कि केवल एक शिक्षक प्रतिदिन प्रार्थना में उपस्थित होते हैं व अन्य मनमर्जी से शाला पहुंचते हैं। वहीं हिंदी विषय के लिए किसी शिक्षक को जवाबदेही तय नहीं की है। समय सारणी का निर्माण भी अधूरा व गलत बनाया गया है। स्कूल की पोताई भी आज तक नहीं कराई गई है, जगह-जगह प्लास्टर उखड़ गए हैं।
प्रधान पाठक द्वारा अनुदान राशि का सही उपयोग न करने, कैशबुक रिकॉर्ड को घर पर रखने की जानकारी मिली। फिलहाल, जिलाधिकारी ने कर्तव्य में लापरवाही के लिए तीनों शिक्षक, संकुल शैक्षिक समन्वयक बलीराम ध्रुव व संकुल प्रभारी (प्राचार्य) को जवाब देने नोटिस जारी किया है।
इसी प्रकार हाई स्कूल भदराली में भी 6 शिक्षकों में से 4 बोर्ड परीक्षा कार्य, 1 दिव्यांग शिक्षक स्कूल में और प्रभारी प्राचार्य बिना किसी सूचना के नदारद मिले।


