बेमेतरा

यातायात उल्लंघन, 441 पर कार्रवाई कर कोर्ट में किया पेश
08-Mar-2025 7:59 PM
यातायात उल्लंघन, 441 पर कार्रवाई कर कोर्ट में किया पेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 मार्च। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। जिसके तहत बेमेतरा थाना में 82 चालान, थाना नवागढ़ में 9, थाना नांदघाट में 25 , थाना दाढ़ी 13, थाना खहरिया 21, थाना परपोड़ी 10, थाना बेरला में 7, चौकी देवकर में 11, चौकी खण्डसरा में 26, चौकी कंडरका में 8, चौकी देवरबीजा में 5, चौकी संबलपुर में 20, यातायात में 19 चालान, कुल 255 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 255 चालान न्यायालय में पेश किया गया।

जिले के समस्त प्रभारियों एवं स्टाफ द्वारा आम जगह में धुम्रपान करने पर कोटपा एक्ट के तहत थाना बेमेतरा 110 प्रकरण, थाना नवागढ में 100, थाना नांदघाट में 100, थाना दाढी में 60, थाना खहरिया में 17, थाना परपोडी में 05, चौकी देवकर 04 प्रकरण, चौकी खण्डसरा 10 प्रकरण, चौकी कंडरका 05 प्रकरण, चौकी देवरबीजा 10 प्रकरण, चौकी संबलपुर 20 प्रकरण, कुल 441 प्रकरण धारा 4/21 कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

इसी क्रम में 6 मार्च को माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना नवागढ़ 2 प्रकरण में 2 व्यक्ति, चौकी देवकर 2 प्रकरण में 2 व्यक्ति के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 4 प्रकरण में 4 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट