बेमेतरा

आग से जलकर दो गाय की मौत, पैरावट खाक
07-Mar-2025 3:15 PM
आग से जलकर दो गाय की मौत, पैरावट खाक

तीन घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च।
ग्राम लालपुर में लगी आग से बसंती राजपूत का आशियाना जलकर खाक हो गया। सनत कुमार राजपूत के गौ शाला में आग से जलकर दो गायों की मौत हो गई, जबकि एक गर्भवती गाय बुरी तरह से झुलस गई है। 

गुरुवार को सुबह लगभग दस बजे नवागढ़ थाने के ग्राम तिलई पार में रेवा यदु के खलिहान जो रिहायशी इलाके में है उसमें रखे पैरावट में लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वैध दस्तावेज नहीं होने से थाने में फायर ब्रिगेड वाहन
नवागढ़ ब्लाक सहित समूचे जिले में मार्च से जून तक आगजनी की घटना बड़ी संख्या में होती है। गंभीर जलसंकट के साथ नजदीकी क्षेत्र में आग बुझाने की सुविधा नहीं होने से नुकसान होता ही है। लोग उम्मीद करते हैं कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाए, पर हकीकत कुछ और है। 

नवागढ़ नगर पंचायत का फायर ब्रिगेड वर्ष 2022 से मामूली अपराध पर नांदघाट थाने में इस कारण सड़ रहा है क्योंकि उसके वैध दस्तावेज नगर पंचायत में नहीं है। मामूली प्रयास से इसे रिलीज कराया जा सकता है पर काम सरकारी है, संपत्ति सरकारी है यही लाचारी है। 

मारो नगर पंचायत का फायर ब्रिगेड रिपेयर के लिए गया है। कहने को ब्लाक में दो फायर ब्रिगेड है पर समय पर इनकी उपयोगिता साबित नहीं हो पा रही है। जिले में त्वरित निदान ऐसा की दस बजकर बीस मिनट पर बेमेतरा कंट्रोल रुम को ग्राम तिलईं पार में आग लगने की सूचना दी गई पूरे तीन घंटे बाद 24 किलोमीटर की सफर तय कर जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड आई।


अन्य पोस्ट