बेमेतरा
माधुरी अध्यक्ष तो शुभम बने उपाध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च। जिले के चार जनपदों में बेरला जनपद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। साथ ही साथ बेमेतरा जनपद उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मिथिलेश वर्मा ने जीत दर्ज की है।
माधुरी परगनिया बेरला जनपद अध्यक्ष तथा शुभम वर्मा उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गए। इस चुनाव में भाजपा ने भी अपना पूरा दम खम लगा रखा था किंतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रणनीति के आगे बेरला जनपद चुनाव में भाजपा नहीं टिक पाई।
कार्यवाहक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने इस जीत पर इसे कार्यकर्ताओं तथा आम जनता की जीत बताया है, साथ ही साथ उन्होंने विजय प्रत्याशियों को कहा कि जनता जनार्दन ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें इस पद पर बिठाया है उसे पर वह अपना शत प्रतिशत योगदान देते हुए जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें।


