बेमेतरा

बेमेतरा के 77 केंद्रों में हुई हाईस्कूल की परीक्षा, हिंदी का पेपर दिलाने नहीं आए 345 परीक्षार्थी
04-Mar-2025 1:38 PM
 बेमेतरा के 77 केंद्रों में हुई हाईस्कूल की परीक्षा, हिंदी का पेपर दिलाने नहीं आए 345 परीक्षार्थी

75 अंकों का प्रश्न-पत्र, 25 अंक प्रोजेक्ट में मिलेंगे 

 बेमेतरा, 4 मार्च। बोर्ड द्वारा जारी किए गए समय सारणी के तहत सोमवार से जिले के 77 परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल परीक्षा प्रारंभ हुई। जिले के परीक्षा केन्द्रो में आज हिन्दी प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई जिसमें 13385 परीक्षार्थी में से 13040 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वही 345 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। नए शिक्षा नीति के तहत इस बार 75 अंक का प्रश्नपत्र जारी किया गया था। परीक्षार्थियों को 25 अंक प्रोजेक्ट पर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा सोमवार से 77 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। जिले के बेमेतरा ब्लॉक में 20 परीक्षा केंद्र, साजा ब्लॉक में 24, बेरला ब्लॉक में 14, नवागढ़ ब्लॉक में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाई स्कूल परीक्षा के 13955 परीक्षार्थी बोर्ड में से 13040 परीक्षार्थी उपस्थित हुए वहीं 345 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे।

उपन्यास सम्राट वाले सवाल में फंसे परीक्षार्थी

 75 अंक के प्रश्नपत्र में केवल एक प्रश्न ने परीक्षार्थियों को उलझाया है जिस प्रश्न में परीक्षार्थी उलझे उसमें उपन्यास सम्राट का नाम पूछा गया था । इसके आलावा बचत प्रश्नों को परीक्षार्थियों ने सरल बताया है। वही प्री बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवालो में से 60 फीसदी से अधिक प्रश्न आने की जानकारी दी गई है। आज प्रश्न पत्र में तीन खंड में विभाजित किया गया था जिसमे क वर्ग में दो प्रश्न, वर्ग ख में 5 प्रश्न, वर्ग ग में आरोह भाग में 32 अंक एवं ग के वितान भाग में 12 अंक निर्धारित किया गया।

इस बार परीक्षा में कम परीक्षार्थी

 जिला में पूर्व शैक्षिक सत्र की अपेक्षा इस बार कम परीक्षार्थी परीक्षा दिला रहे है। पूर्व सत्र में जिले में कक्षा दसवी में 14048 परीक्षार्थी नियमित, 110 प्रायवेट समेत 14148 परीक्षार्थी थे पर इस बार 13385 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे है। पूर्व सत्र की अपेक्षा 763 परीक्षा कम है। जिले में 2023 में 12646 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई थी।

डीईओ पहुंचे परीक्षा केंद्र

 जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर ने मगरधटा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया । इसके बाद नांदधाट परीक्षा केन्द्र पहुंचे थे। वही जिला के परीक्षा केन्द्रों में औचक जांच के लिए 8 उडऩदस्ता दल तैयार किया गया है। आज दल द्वारा दिए गए दबिश की जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बार निचले पायदान वाले जिले का मिथक तोडऩे की चुनौती

 बताना होगा कि दसवी परीक्षा में 2015 से लेकर 2024 तक जिला का ओवर आल परीक्षा परिणाम में बेमेतरा जिला टॉप टेन से बाहर रहा है। बिते 4 साल से जिला 26 वे क्रम से उपर नहीं पहुंच पाया है। जिला सत्र 2022 के दौरान प्रदेश में 27 वे व 2023 व 2024 में 26 वे क्रम में रहा है। बिते सत्र में जिला के 66.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।


अन्य पोस्ट