बेमेतरा

12वीं बोर्ड परीक्षा में 8312 विद्यार्थियों में से 76 रहे अनुपस्थित
02-Mar-2025 7:29 PM
12वीं बोर्ड परीक्षा में 8312 विद्यार्थियों में से 76 रहे अनुपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा का निरीक्षण करने कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम जेवरा हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा-12वीं के हिंदी विषय की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण रुप से संचालित हुई है। हायर सेकण्डरी परीक्षा में 8132 विद्यार्थियों में से 76 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

शनिवार को कलेक्टर ने हायर सेकेंडरी की छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने के लिए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर परीक्षा की व्यवस्थायें चाक-चौबंद मिलीं। परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे थे । इस अवसर पर सीनियर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, परीक्षा नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे साथ थे।

कलेक्टर श्री शर्मा ने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा केन्द्र में शामिल विभिन्न स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। हाई स्कूल परीक्षा सोमवार से प्रारंभ होगी। हायर सेकेण्डरी परीक्षा 28 मार्च तक और हाई स्कूल परीक्षा 24 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा प्रात: 9 से लेकर 12.15 बजे तक है। इस वर्ष जिले में कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। हायर सेकण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा कुल 22087 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 8132 विद्यार्थी हायर सेकण्डरी की परीक्षा में और 13955 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा शामिल है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर 10 उडऩ दस्तों का गठन किया है ।इसी प्रकार जि़ला शिक्षा की और से भी 4 उडऩ दस्ता निरीक्षण टीम गठित की गयी है।


अन्य पोस्ट