बेमेतरा

बिना परिचालक लाइसेंस और वर्दी के यात्री बस चालकों पर जुर्माना
02-Mar-2025 7:29 PM
बिना परिचालक लाइसेंस और वर्दी के यात्री बस चालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 मार्च। जिले में बिना परिचालक लाइसेंस और वर्दी के यात्री बस चालकों एवं परिचालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने 28 फरवरी को यात्री बसों की चेकिंग की गई, जिसमें कई बस चालक और परिचालक शासन द्वारा निर्धारित वर्दी के बिना पाए गए और कुछ परिचालक अपना लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके।

उक्त जांच के दौरान 17 बसों के चालकों और परिचालकों पर मोटरयान नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 15,300 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। सभी चालकों और परिचालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में यात्री बसों का संचालन शासन द्वारा निर्धारित वर्दी में ही करें और परिचालक अपने लाइसेंस साथ रखें। नियमों की अवहेलना पर भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विभाग यात्रियों को नहीं दिला पाया अधिक दर से मुक्ति

एक तरफ परिवहन विभाग द्वारा चालक परिचालक के ड्रेस को लेकर वाहनों का जांच कर जुर्माना लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर वाहन में बैठे यात्रियों से अधिक किराया लिया जा रहा। इसके बावजूद भी यात्राओं के जेब से उड़ाये जा रहे रकम को कम कराने का प्रयास विभाग के द्वारा नहीं किया गया केवल खानापूर्ति के लिए वाहन चालकर व परिचालक के ड्रेस को लेकर कार्रवाई की गई है।  बताना होगा कि परिवहन विभाग द्वारा चार महीना पूर्व यात्रियों से अधिक किराया लेने वाले बस संचालकों पर कार्यवाही करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था। वाहनों का औचक जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे बावजूद इसके चार महीने में जिला मुख्यालय में गुजरने वाली सैकड़ो बस में से एक भी बस को रोक कर यात्रियों से अधिक किराया वसूल किये जाने को लेकर कार्रवाई नहीं की गई है।


अन्य पोस्ट