बेमेतरा

अनुशासनहीनता और अनुपस्थिति पर प्रधान पाठक- सहायक शिक्षक निलंबित
01-Mar-2025 2:14 PM
अनुशासनहीनता और  अनुपस्थिति पर  प्रधान पाठक- सहायक शिक्षक  निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 1 मार्च।
शासकीय प्राथमिक शाला संबलपुर के प्रधान पाठक रोशन सिंह राजपूत को उनके कार्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वहीं सहायक शिक्षक चन्द्रभूषण ठाकुर को अनुपस्थिति पर निलंबित किया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा ने 22 जनवरी को किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान राजपूत बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। ग्रामीणों, रसोइयों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों द्वारा दिए गए पंचनामा के अनुसार राजपूत नियमित रूप से शाला नहीं आते थे और बच्चों को अध्यापन कार्य नहीं कराते थे। इसके अलावा, उन पर शाला में शराब का सेवन कर आने का भी आरोप लगाया गया है। निलंबन अवधि के दौरान श्री राजपूत का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेरला निर्धारित किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

सहायक शिक्षक को अनुपस्थिति पर किया निलंबित
शासकीय प्राथमिक शाला तारेगांव (विकासखंड नवागढ़) के सहायक शिक्षक (एल.बी.) चन्द्रभूषण ठाकुर को शालेय कार्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठक द्वारा प्रस्तुत जानकारी के अनुसार श्री ठाकुर 20 अगस्त 2024 से नियमित रूप से शाला में उपस्थित नहीं हो रहे थे और 6 जनवरी 2025 से बिना किसी सूचना के पूरी तरह से अनुपस्थित थे। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा में निर्धारित किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता मिलेगा।
 


अन्य पोस्ट