बेमेतरा

सूखने लगे पावर पंप
28-Feb-2025 2:59 PM
सूखने लगे पावर पंप

बेमेतरा, 28 फरवरी। नगर पंचायत नवागढ़ में फरवरी के साथ जल संकट शुरू हो गया है। लगभग आधी आबादी जल संकट की चपेट में है। मोहल्ले में लोग बाल्टी लेकर घूम रहे हैं। पॉवर पंप पॉवर लेस हो गए हैं। आसपास के सभी नाले सूख गए हैं। नगर में पानी टैंकर से गैर पेयजल कार्य के उपयोग को लेकर लोगो में नाराजगी है। जल संरक्षण के लिए कोई ठोस कार्य नहीं होने व ग्रीष्मकालीन धान की फसल के नाम पर अंधाधुंध दोहन का नतीजा नगर में गंभीर जल संकट के रूप में दिखना शुरू हो गया है।


अन्य पोस्ट