बेमेतरा

4 लाख की चोरी की सेंट्रिंग प्लेट जब्त, आरोपी बंदी
26-Feb-2025 3:59 PM
4 लाख की चोरी की सेंट्रिंग प्लेट जब्त, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 फरवरी। साजा पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी किए गए समान बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार चोरी गए 229 नग लोहे की सेंट्रिंग प्लेट कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई गई।

साजा पुलिस के अनुसार नफीस अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मामा रिजवान खान आईके कंस्ट्रक्शन के नाम से ग्राम बोहारडीह पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में पुलिया निर्माण का ठेका लेकर कार्य करवा रहे हैं, जिसकी देखरेख वह करता है। ग्राम बोहारडीह के निर्माणाधीन पुलिया के पास 229 नग लोहे की सेंट्रिंग प्लेट प्रत्येक का वजन 35-35 किलो पुरानी इस्तमाली, 20 नग लोहे का वैकेट प्रत्येक का वजन करीबन 20-20 किलो पुरानी इस्तमाली, जुमला कीमती 4 लाख रूपये को खुले स्थान पर रखा था। 13, 15 एवं 25 फरवरी की दरमियानी रात 229 नग लोहे की प्लेट चोरी कर ली गई। रिपोर्ट पर धारा 303 (2), 317 (4), 3(5) बीएनएस सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले में विवेचना के दौरान 20 व 21 फरवरी को आरोपी बलवीर सिंह, वीर देवार उर्फ भैरा दोनों निवासी कुम्हारी, अपने नाबालिग साथियों के साथ आरोपी बलवीर सिंह के वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएम 5289 में पुन: रात्रि के समय चोरी करने की नीयत से घटना स्थल के पास पहुंचे।

पकडक़र पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी ने नाबालिग बालकों के साथ मिलकर 13 एवं 15 फरवरी की दरमियानी रात घटना स्थल के पास से चोरी कर वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएम 5289 मे भरकर चोरी कर कुम्हारी ले गए और आरोपी समीरउद्दीन कबाड़ी दुकान वाले के पास बेच दिया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी के 229 नग लोहे के सेंट्रिंग प्लेट कीमती करीब चार लाख रुपए को आरोपी समीरउद्दीन के कब्जे से जब्त किया गया।

प्रकरण में आरोपी समीरउद्दीन द्वारा चोरी का सम्पत्ति बार-बार खरीदने पर प्रकरण में धारा 317(4), 3(5) बीएनएस जोड़ी गई। प्रकरण में आरोपी बलवीर सिंह सरदार, वीर देवार साकिन कुम्हारी थाना जिला दुर्ग और 2 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता की धाराओं के सभी शर्तों का पालन करते हुए कार्रवाई की गई।

आरोपी समीरउद्दीन उर्फ समीर  कुम्हारी जिला दुर्ग के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।


अन्य पोस्ट