बेमेतरा

महाकुंभ से लाए गंगाजल से नहाये कैदी
26-Feb-2025 2:36 PM
महाकुंभ से लाए गंगाजल से नहाये कैदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 फरवरी। छत्तीसगढ़ सरकार ने जेलों में बंद कैदियों के नैतिक उत्थान और आध्यात्मिक शुद्धि के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत जिला जेल के कैदियों को प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से स्नान कराया गया। मंगलवार को जेल में प्रयागराज से मंगवाए गए गंगाजल की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उसका मिश्रण टैंक में किया गया। इसके बाद सभी बंदियों ने जय गंगा मैया के जयघोष के साथ पवित्र स्नान किया। इस दौरान कैदियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

उपमुख्यमंत्री विजय  शर्मा की पहल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशन में प्रदेश के विभिन्न जेलों में कैदियों के लिए गंगा स्नान की यह विशेष व्यवस्था की गई है। प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल से कैदियों को स्नान कराकर उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करने की इस पहल की सभी ओर सराहना हो रही है।

सहायक जेल अधीक्षक डीसी ध्रुव के अनुसार 148 बंदियों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ गंगाजल से स्नान किया।


अन्य पोस्ट