बेमेतरा

पॉवर पंप नहीं चल रहा, फसलें सूख रहीं कहीं 2-4 घंटे आपूर्ति तो कहीं सप्लाई नहीं, करें निराकरण
25-Feb-2025 3:00 PM
पॉवर पंप नहीं चल रहा, फसलें सूख रहीं कहीं 2-4 घंटे आपूर्ति तो कहीं सप्लाई नहीं, करें निराकरण

22 गांव के ग्रामीणों ने सुनाई व्यथा, जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 फरवरी।
  जलसंकट की स्थिति का सामना कर रहे 22 गांव के ग्रामीण एवं किसानों ने जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़ के साथ सिंचाई के लिए भरपूर बिजली देने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने बिजली नहीं देने पर कार्यालय का घेराव करने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली संकट की वजह से पावर पंप नहीं चल पा रहा है जिससे फसल सूख रहा है।

जानकारी हो कि सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़ के साथ अलग-अलग 22 गांव के किसानों ने मांग की कि उनके गांव घटोली, धनेली, पौसरी, मोहरेंगा, पुरान, उसलापुर, तुमा, आन्दु, जोगपुर, खैरी, रउरपुर, अर्जुनी, खैरझिटी, बगौद, नायापार, बालसमुंद, मुनरबोड व अन्य गांव में बिजली संकट की स्थिति है जिसकी वजह से फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। 

बताया गया कि ग्राम सोनपुरी वालों से 100 बोर को लाइन में जोडक़र चलाया जा रहा है जिसके लिए बिजली विभाग ने प्रति पंप के पीछे राशि लेकर 24 घंटे बिजली दिया जा रहा है। वहीं बड़े किसानों व तालाब वालों को 24 घंटा बिजली दिया जा रहा है वे नदी से भी पानी खींच रहे है। अर्जुनी सब स्टेशन में दो से चार घंटे बिजली दिया जा रहा है। नयापारा के खेत के पास ट्रांसफार्मर लाइन पांच दिन से टूटा हुआ है। जिसकी वजह से बिजली सप्लाई बंद हैं। किसानों ने इस समस्याओं को सामने रखते हुए फसल खराब होने का हवाला देते हुए 27 फरवरी तारीख तक भरपूर बिजली नहीं दिए जाने पर जिला मुख्यालय के घड़ी चौक में धरना प्रदर्शन व चक्काजाम जाम करने की बात कही है। जिसमें सभी किसान परिवार समेत शामिल होंगे फिर घड़ी चौक से सीधा जेल जाएंगे। 

ज्ञापन सौंपने वालो में जिला पंचायत सदस्य शषि प्रभा गायकवाड़, कमलेश ,द्वारिका, अंगेष्वर देवागंन, अशोक साहू, कमलेश सेन, पूनम चंद, अजीन, समेत अनेक किसान शामिल थे।


अन्य पोस्ट