बेमेतरा
बेमेतरा, 23 फरवरी। शनिवार को दोनों जनपदों बेरला और साजा में मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया। जनपद पंचायत साजा में सामग्री वितरण में अनुपस्थित 3 मतदान अधिकारी और एक पीठासीन अधिकारी कुल 2 मतदान कर्मचारियों को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) साजा ने निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में मतदान अधिकारी रामभक्त चंद्रवंशी प्रधान पाठक उड़तला बेमेतरा, और पीठासीन अधिकारी महेश्वर साहू, शिक्षक (एलबी) पूर्व माध्यमिक शाला बेमेतरा शहर और नंदकुमार साहू पीठासीन अधिकारी है। इनका यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरित एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और छग स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 अंतर्गत कार्यवाही योग्य होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इन सभी का निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नियत किया गया है। सभी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
साल भर पहले रिटायर कर्मचारी की लगाई चुनाव ड्यूटी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर नहीं आने की वजह बताते हुए ट्रेनिंग अधिकारी साजा ने ज्ञान निषाद को निलंबित कर दिया और तो और निलंबन के बाद उसे अटैच भी कर दिया। सोशल मीडिया पर रिटायर कर्मचारियों के निलंबित होने का मामला सामने आने के बाद अधिकारी ने आदेश को वापस लिया। त्रुटिपूर्ण ड्यूटी लगाने पर साजा खंड शिक्षा अधिकारी निलेश चंद्रवंशी को 2 दिन में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।


