बेमेतरा

चुनाव के दो दिन पहले 20 पेटी शराब चोरी
22-Feb-2025 3:20 PM
चुनाव के दो दिन पहले 20 पेटी शराब चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 फरवरी।
जिला मुख्यालय के कोबिया शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने रोशनदान से अंदर घुसकर 1 लाख 8 हजार से अधिक कीमत की शराब एवं नगद रकम चोरी हो गई। मामले में आबकारी इंस्पेक्टर वीणा भंडारी ने थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कोबिया के देशी शराब दुकान में बीती रात अज्ञात चोर ने रोशनदान से घुसकर अंदर रखे करीब 20 पेटी देशी शराब चोरी कर ली। इसकी जानकारी सुबह दुकान खोलने के दौरान हुई। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों की उपस्थिति में सीसी टीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें एक आरोपी अंदर आकर रोशनदान से बाहर शराब देते नजर आ रहा है। दुकान के अंदर से हजारों रूपये भी चोरी हुआ है। शराब दुकान में चोरी होने की सूचना मिलने के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ किया। 

आबकारी निरीक्षक वीणा भंडारी ने बताया कि दुकान से 20 पेटी शराब व नकदी रकम की चोरी हुई है। सिटी कोतवाली पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है।

चुनाव से पूर्व चोरों ने किया हाथ साफ 
जिले के साजा व बेरला जनपद क्षेत्र में रविवार को मतदान होना हैं। मतदान से पूर्व शुक्रवार शाम से चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया है। इस बीच जिला मुयालय के शराब दुकान में रातोरात एक लाख से अधिक की कीमत का शराब को चोरों ने पार किया है। बताना होगा कि जिला मुयालय से कुछ किलोमीटर दूर साजा एवं बेरला जनपद क्षेत्र प्रारंभ होता है।

घर में पीछे से घुसकर की चोरी 
साजा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरा निवासी प्राथी कहेर बघेल के घर में बीती रात अज्ञात चोर ने घर के बाड़ी से अंदर का दरवाजा तोडक़र कमरा के आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगद रकम समेत 49000 की चोरी कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ 305 क, 331 4 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

बाईक लूटकर भागे, मामला दर्ज 
साजा थाना क्षेत्र के ग्राम मुसवाडीह एवं अमलीडीह मार्ग में बिते 20 फरवरी की रात प्रार्थी चंद्रेष कुमार पटले ग्राम लाहबर कबीरधाम जिला निवासी से अज्ञात दो व्यक्ति ने मोड़ के पास रोककर उससे 85 हजार कीमत की बाइक लूटकर फरार हो गए। प्रार्थी की रिर्पोट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 304 दो, 3 पांच के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ किया है।


अन्य पोस्ट