बेमेतरा

नियमों का उल्लंघन, चालकों पर जुर्माना
13-Feb-2025 3:54 PM
नियमों का उल्लंघन,  चालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 फरवरी।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालकों से  समन शुल्क  वसूला गया।
पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत यातायात बेमेतरा 9 प्रकरण में 9, चौकी कंडरका 2 प्रकरण, चौकी संबलपुर 10 प्रकरण में 10 व्यक्ति के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। 

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 21 प्रकरण में 6,300 रूपये समन शुल्क लिया गया। माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए थाना बेमेतरा में 2, थाना नवागढ़ में 2, थाना दाढ़ी में 3, थाना चंदनू 1, चौकी मारो 2, चौकी देवरबीजा 1, चौकी संबलपुर में 2व्यक्ति के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 12 प्रकरण में 13 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट