बेमेतरा
आनंदगांव में दो द्विसीय लोक कला महोत्सव का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 फरवरी। ग्राम आनंदगांव में तृतीय वर्ष जन जागरण युवा समिति व ग्राम वासियों के तत्वाधान में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नृत्य, करमा ददरिया, गौरा गौरी सहित विविध छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित हुए।
महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवित्र कुमार पाण्डेय, चम्मन लाल पाण्डेय, रविन्द्र नायक, नित्यानंद नायक, सुरेन्द्र नायक व ग्राम के वरिष्ठ जन व समाज प्रमुखों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सर्व हिन्दू सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी थे। अध्यक्षता जनजागरण युवा समिति आंनंदगांव के अध्यक्ष रामकरण वर्मा ने की।
मुख्य अतिथि सर्व हिन्दू सनातन धर्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति परंपरा सदियों से चली आ रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति की परंपरा को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। सुवा नृत्य व लोक कला महोत्सव छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को जीवंत रखने का महोत्सव एक माध्यम है।
महोत्सव को सफल बनाने उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, हुमन लाल साहू, सचिव जितेन्द्र विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष गुलशन साहू, सहसचिव कैलाश साहू, चंद्रशेखर साहू, छगन साहू, सह संरक्षक राजेन्द्र वर्मा, गुरूप्रसाद यादव, नितेश वर्मा, संरक्षक अशोक तिवारी, रमेश साहू, चंदन नायक, ताकेश्वर सोनी, राकेश , राजू सेन, संतोष झपटमार, राजू वर्मा का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन लीलेश यादव ने किया।
सिर पर सात कलश रखकर नृत्य की प्रस्तुति
समापन पर छत्तीसगढ़ के घुमका राजनांदगांव के जय श्रीकृष्ण गोकुल धाम राऊत नाचा टूरी पारा, जय माँ सरस्वती ज्ञान संगम झांकी मंडली उफरा पाटन , छत्तीसगढ़ी लोक आंचलिक नाचा पार्टी खोड़वा-कुबरा सुवरबोड़, नवजागृति सरस्वती फाग मंडली कर्म नगर - करमतरा जालबांधा ,जय सहोदर राऊत बाबा नरसिंग नाथ जस झांकी अंडा दुर्ग, जय मां दुर्गा सेवा भजन एवं जस झाँकी परिवार भोथी जालबांधा, दुलेराय पुरन जस झाँकी परिवार ग्राम अंजोरा दुर्ग ने रंगारंग छत्तीसगढ़ी संस्कृति की प्रस्तुति दी। जय मां सरस्वती ज्ञान संगम झांकी मंडली उफरा पाटन की टीम ने सिर पर सात कलश रखकर नृत्य प्रस्तुत किया।


