बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 फरवरी। नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत चुनाव आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक अमिताभ बाजपेयी की देखरेख में आज नगर पंचायतों को ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का वितरण किया गया। इस प्रक्रिया में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे। ईव्हीएम मशीनों की गिनती के अनुसार वितरण किया गया, ताकि हर नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी पूरी हो सके।
यह वितरण 07 फरवरी को कृषि उपज मंडी में ईव्हीएम की कमिशनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 9 फरवरी को दोपहर मे किया गया। प्रेक्षक अमिताभ बाजपेयी ने ईव्हीएम वितरण की प्रक्रिया की निगरानी करते हुए इसे संतोषजनक और सुव्यवस्थित बताया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस बात को और मजबूती दी कि ईव्हीएम मशीनों का वितरण निष्पक्षता के साथ हुआ है और कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है।


